बिहार में एक बार फिर भड़की हिंसा, नवादा में स्थिति तनावपूर्ण पुलिस ने की हवाई फायरिंग

    नवादा बिहार मिथिलांचल न्यूज़:- बिहार में भागलपुर समस्तीपुर मुंगेर के बाद अब नवादा में सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नवादा बाईपास के पास एक धार्मिक स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की इसी विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटना रांची राजमार्ग 31 को जाम कर दिया है. वबाल के बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई.

    उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। माहौल को बिगड़ते देख जिले के एसपी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच पर खुद कमान संभाले हुए हैं.

    स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं जिले के पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.स्थित पर नियंत्रण को रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *