Mithilanchal news/
[Patna city]
रामनौमी को लेकर बीते शनिवार की देर रात पुलिस ने अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया, पुलिस ने मौके से 42 तलवार व चार गड़ासे बरामद किए.. वही गोखुला ग्रामवासी सह हिंदुपुत्र संगठन के सुकेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया.. इस घटना के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ता ने गांधी मैदान से विरोध मार्च निकाल थाने का घेराव किया..काफी तनातनी के बाद मामला सुलझा..
वही पटना सिटी की सड़कों पर भी हजारों की संख्या में लोगो ने रैली निकाल रामनौमी पर्व मनाया गौरतलब है की डी. जी.पी के.एस. द्विवेदी एवं एस.डी.ओ राजेश रौशन ने रामनौमी से पहले अधिसूचना जारी कर कहा था की शोभा यात्रा में हथियारों का प्रदर्शन बैन रहेगा, भड़काऊ गीत नही बजेंगे इसके उलट रविवार को सैकड़ो की संख्या में लोग तलवार लहराते और तेज आवाज में डी. जे बजाते शोभा यात्रा में चल रहे थे.. पूछने पर एक थाना प्रभारी ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया की थोड़ा बहुत नजरअंदाज करना ही पड़ता है.. समझने वाली बात ये है की रैली में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति में संरक्षक के तौर पर मौजूद थे, वही कई वार्ड पार्षद व पुलिस बल भी तैनात थी पर किसी ने भी जारी निर्देश का पालन करवाने की हिम्मत नही दिखाई.. ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले से ही राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया था की रामनौमी में हथियारों का प्रदर्शन वर्जित रहेगा, एवं तेज आवाज में गाने नही बजेंगे.. गौर करने वाली बात ये है की जारी आदेशों का रविवार के दिन खुल कर मख़ौल उड़ाया गया..और इस चूक की जिम्मेदारी लेने से सभी कन्नी काटते नजर आए।