मिथिलांचल न्यूज़ इंफॉर्मेशन डेस्क :-दुनिया का सबसे बड़ा यात्री जहाज अपनी पहली यात्रा के लिए लगभग तैयार है. अरबों डॉलर की लागत से बने इस जहां की खासियत है .इसका आकार जो अमेरिका के एंपायर स्टेट बिल्डिंग से जरा सा ही छोटा है. इसका नाम सेफनी ऑफ द सीज रखा गया है. इसे बनाने में 1.35 अरब डॉलर से भी ज्यादा की लागत आई है.
इसे फ्रांस की जहाज निर्माता कंपनी ने बनाया है कंपनी ने इस का हस्तांतरण निजी यात्रा आयोजित करने वाली कंपनी रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल को दिया है. बहुत जल्द यहां भूमध्य सागर में अपनी पहली यात्रा पर रवाना होने के लिए तैयार है.
जानिए क्या है खासियत इस जहाज की:-
यह जहाज न्यूयॉर्क की की एंपायर स्टेट बिल्डिंग से बस 20 मीटर छोटा है.
इसको बनाने में कुल लागत 1.35 अरब डॉलर की आई है.
इस जहाज का कुल वजन 2.28 लाख टन है और इसकी लंबाई 362 मीटर है.
इस जहाज पर एक बार एक साथ 8000 से अधिक लोग यात्रा कर सकते हैं.
इस जहाज को बनाने में 2 साल से अधिक का समय लगा है और इस जहाज में कुल 2700 केविन हैं.
अन्य आकर्षणों में इस जहाज में एक मिनी गोल्फ कोर्स और एक संपूर्ण बास्केटबॉल कोर्ट के साथ आइस स्केटिंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.