मिथिलांचल न्यूज़:- देश का दूसरा सबसे बड़ा चंद्र अभियान चंद्रयान-2 6 महीने के लिए खिसक गया है .भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के अध्यक्ष के. सीवन ने जानकारी दी.
के .सिवन ने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा कुछ परीक्षणों का सुझाव दिए जाने के बाद चंद्रयान-2 के परीक्षण को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है.
ISRO का चंद्रयान-2 मिशन जिसकी प्रक्षेपण की योजना 23 अप्रैल की थी . उसको आगे बढ़ाकर अक्टूबर की तारीख तय की गई है. इस अभियान पर कुल खर्च 800 करोड़ आने की उम्मीद है. हालांकि इसरो ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रक्षेपण अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है.