दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेम्स से छेड़छाड़ के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को अपना पद गंवाना पड़ा है.
स्मिथ की जगह अब तीसरे टेस्ट मैच के बाकी बचे हुए दो दिनों में टीम की कप्तानी टिम पेन करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि हमने इस मसले पर स्मिथ और वॉर्नर से बात की और वो अपना पद छोड़ने को तैयार हो गए। हालांकि ये सिर्फ तीसरे टेस्ट मैच के लिए ही है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कहा था कि टीम के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी पद से जल्द से जल्द हटा दिया जाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी और इसके बाद स्मिथ और बेन ने स्वीकार किया था गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने दुख प्रकट करते हुए इसे शर्मनाक घटना करार दिया था।