पटना रांची मिथिलांचल न्यूज़ :-पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा चारा घोटाले से संबंधित दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले दोषी ठहराए गए लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे.
आपको बताते चलें कि आज ही दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को सजा सुनाते हुए 14 साल की सजा मुकर्रर की है साथ ही ₹60 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
लालू से मुलाकात के बाद सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि लालू जमीन से जुड़े नेता है और वह उनके लिए परिवार की तरह हैं वह उनसे यहां बस सिर्फ उनका हाल-चाल जानने आए थे. उन्होंने लालू प्रसाद की जम के तारीफ करते हुए कहा कि लालू के साथ जनता का आशीर्वाद प्राप्त है वह जल्दी सकुशल स्वस्थ हो जाएंगे.