130 साल में इंग्लैंड का सबसे खराब प्रदर्शन, 58 पर आउट हुए पूरी टीम

    बिहार पटना मिथिलांचल न्यूज़ :-न्यूजीलैंड के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले 130 सालों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज कराया है इसके बारे में इंग्लैंड ने कल्पना भी नहीं की होगी.इंग्लैंड की टीम महज 20.4 ओवर में ऑल आउट हो गई और उसके 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके.

    न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहला टेस्ट खेल रही इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड ने टीम साउथी और बोल्ट के घातक गेंदबाजी के बदौलत 58 रनों पर ऑल आउट कर दिया है .न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउथी ने 4 विकेट लिए.

    यह इंग्लैंड का पिछले 130 सालों में सबसे न्यूनतम स्कोर है इससे पहले इंग्लैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. 1888 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लौटने के दौरान 53 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.

    अगर इंग्लैंड के सबसे न्यूनतम स्कूल की बात की जाए तो 1887 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 45 रन बनाए थे.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *