NDA छोड़कर महागठबंधन में जाने जाने को लेकर उड़ रही अफवाहों को शांत करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज साफ कर दिया कि पार्टी इंडिया में ही रहेगी और 2019 का आम चुनाव में एनडीए के साथ ही लड़ेगी.
साथ ही उन्होंने एनडीए छोड़कर जाने वाले घटक दलों के बारे में कहा कि उन्हें भविष्य में पछताना पड़ेगा क्योंकि देश में अगले PM के लिए कोई वैकेंसी खाली नहीं है नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले रामविलास पासवान उनके पुत्र चिराग पासवान ने यूपी और बिहार के उपचुनाव में मिले NDA की हार को चिंता का विषय बताया था. और एनडीए को सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने का सुझाव दिया था