Patna Bihar[mithilanchalnewa.in]:-हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज मधेपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू आलाकमान उनके मुख्यमंत्री काल में किए गए अच्छे कामों से डरकर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था.
मधेपुरा के बी एन मंडल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लिए कई अच्छे काम किए उन्होंने अपने काल में भूमिहीन दलितों के लिए भूमि की बात की जिस से घबराकर नीतीश कुमार ने उन्हें कुर्सी से हटा दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज की सरकार दलितों तथा पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय कर रही है.