Bihar Patna[mithilanchal news]:-भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को पटना के बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआइटी) में idea फॉर न्यू इंडिया विषय पर आधारित सेमिनार को संबोधित करते हुए युवाओं से अपील की देश की स्थिति सुधारने के लिए राजनीति में प्रवेश करें. वरुण गांधी ने कहा कि आज देश में राजनीति से बॉलीवुड तक परिवारवाद में पैर पसार रखा है. उसको दूर करने के लिए देश की युवाओं को आगे आना होगा.
साथ ही वरुण गाँधी ने कहा की समाज और देश के विकास के लिए युवाओं को राजनीति में भी कदम बढ़ाना होगा। पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएंगे तो देश की तस्वीर साफ हो जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से अपील की कि जिस भी लोकसभा सांसद की संपत्ति 15 करोड़ से अधिक हो वह अपना वेतन और वेतन की राशि विकास पर खर्च की जाए. साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसदों से भी अपील की जिस भी सांसदों की चल अचल संपत्ति 20 करोड़ से अधिक है वह अपना वेतन लौटा दे और देश के विकास में अपना योगदान अपने वेतन के रूप में करें.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.