BPSC ने किया मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा, जानिए क्या है शेड्यूल……

    Patna[Mithilanchalnews.in]:-गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोग ने 60 से लेकर 62 सम्मिलित संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा 27 अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच पूरी की जाएगी.



    परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक संचालित की जाएगी. 27 अप्रैल को पहली परीक्षा सामान्य हिंदी की होगी. उसके बाद 28 अप्रैल को सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र और 29 अप्रैल को सामान्य अध्यन का द्वितीय पद की परीक्षा संपन्न होगी. 4 मई को परीक्षा ऐच्छिक विषय की होगी ऐच्छिक विषय में छात्र उसी विषय का एग्जाम दे पाएंगे जिसका चुनाव परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त किया था.

    मुख्य मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले सफल छात्रों का प्रवेश पत्र परीक्षा आरंभ होने से 1 सप्ताह पहले बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी. किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा .

    कैटेगरी       सीट           पीटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थी

    सामान्य 325                     3802

    अनुसूचित जाति 105        1402
    अनुसूचित जनजाति 05       65

    अत्यंत पिछड़ा वर्ग 112      1478

    पिछड़ा वर्ग 77                   977

    पिछड़ा वर्ग महिला 18      203

    दिव्यांग दृष्टिहीन       — 73

    दिव्यांग मूक बधिर     — 68

    दिव्यांग अस्थि संबंधी    — 78

    स्वतंत्रता सेनानी के वंशज   — 136

    इस बार सभी परीक्षा केंद्र पटना में हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को उसके बाद साक्षत्कार से गुजरना पड़ेगा. इस बार आयोग की ओर से 746 पदों के लिए आवेदन दिया गया था.

    प्रारंभिक परीक्षा में कुल 160046 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से केवल 8283 परीक्षार्थी मेंस परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर सके. परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए BPSC की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

    आपको बताते चलें कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा इस साल 13 फरवरी को राज्य के 35 जिलों जिलों के 390 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी.

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *