बिहार:Patna[mithilanchalnews]:-आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की सप्ताहिक बैठक समाप्त हुई . इस बैठक में कुल 25 प्रस्ताव को कैबिनेट की अंतिम मंजूरी मिल गई है.
बैठक में जहां स्मार्ट सिटी के लिए 100 करोड़ बजट पास कर दिया गया है. वहीं आरा के कोईलवर मैं बनने वाले मानसिक अस्पताल की राशि को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.
वही गोपालगंज में बनने वाले पुलिस केंद्र के लिए 57 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है. बैठक में कैबिनेट के सभी वरीय मंत्री शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.