patna: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अमरापाली दुबे की आगामी भोजपुरी फिल्म निरुआ चालल लंदन के ट्रेलर रिलीज हो गई है !
चंद्र पंत द्वारा निर्देशित और सोनू खत्री द्वारा निर्मित फिल्म पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर के तले बनाई गई है।
यहाँ ट्रेलर देखें:
इसके अलावा फिल्म मे मनोज बाघ, सबिन श्रेष्ठ, सुनील थापा, संतोष पाहवान, किरण यादव, गोपाल राय, सुषमा अधिकारी, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री, राम मगर, निर्वाहला चालाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
इस फिल्म मे निरहुआ को आप स्टंट करये देख सकते हैं।
ट्रेलर मे देखा जा सकता हैं कि फिल्म रोमांस, एक्शन और कॉमेडी के साथ पारिवारिक ड्रामा से भरपूर है ।
इस के अलावा निरहुआ अम्रपाली के साथ वीर योद्ध महाबली मे भी काम कर रहे है । उन्होंने पिछले साल दिसंबर में फिल्म के पोस्टर साझा किया था।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.