पटना में सड़क दुर्घटना 5 लोगों की मौत 15 घायल

    पटना में शुक्रवार को रात नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही के कारण यात्रियों से लगी कमांडर जीप 30 फुट गड्ढे जा गिरी इसी कारण 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल है घायलों में कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.



    मिली जानकारी के अनुसार घटना भदौरा थाना क्षेत्र के ताल क्षेत्र स्थित लालपुरा गांव के पास की है.मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक और घायल शेखपुरा जिला के अरियरी गांव के निवासी बताया जा रहे हैं सभी घायलों को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *