नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका जाने के लिए पूरी से तैयार है. इस टी-20 ट्राई सीरीज में बांग्लादेश तीसरी टीम के रूप में हिस्सा लेगी. सीरीज का पहला मैच 6 मार्च को श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा.
यह टी-20 टूर्नामेंट श्रीलंका के 70वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का नाम निदास ट्रॉफी रखा गया है. निदास ट्रॉफी 6 से 18 मार्च के बीच खेला जाएगा. सभी टीम एक-दूसरे से पहले दो-दो मैच खेलेगी और इसके बाद राउंड रोबिन के आधार पर दो टीमें फाइनल में भिड़ेगी. तरह इस टूर्मामेंट में कुल 7 मैच खेले जाएंगे.
भारत में इस टूर्नामेंट का प्रसारण डी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए एयरटेल लाइव टीवी पर मैच देखा जा सकता है. टूर्नामेंट के सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में मैच के प्रसारण का समय शाम 7 बजे से है.
भारत का पहला मुकबला श्रीलंका के साथ 6 मार्च को है.
मैच का शेड्यूल :
भारत बनाम श्रीलंका 6 मार्च
भारत बनाम बांग्लादेश 8 मार्च
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 10 मार्च
श्रीलंका बनाम भारत 12 मार्च
भारत बनाम बांग्लादेश 14 मार्च
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 16 मार्च
फाइनल मैच 18 मार्च
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.