IPL2018:किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान होंगे आर. अश्विन

    भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को आइपीएल के 11वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है। अश्विन को कप्तान बनाए जाने की खबर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक में लाइव चैट के दौरान दी। 31 वर्षीय अश्विन को पंजाब फ्रेचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपए देकर जनवरी में आयोजित आइपीएल नीलामी में खरीदा था।

    अश्विन वर्ष 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे इसके बाद वो दो वर्ष तक वो पुणे सुपर जाइंट्स के लिए खेले। वर्ष 2017 में चोट की वजह से वो पूरे आइपीएल से बाहर रहे थे। वहीं दो वर्ष के बैन के बाद आइपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने उन्हें इस बार अपनी टीम में रिटेन नहीं किया था।



    अश्विन का आइपीएल में कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने वर्ष 2009 से लेकर 2017 तक कुल 111 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.55 की इकानॉमी रेट और 25.00 की औसत से गेंदबाजी की है। अश्विन के नाम पर आइपीेल में कुल 100 विकेट हैं। आइपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है।

    आइपीएल में अश्विन का ऐसा प्रदर्शन रहा है-

    2009- 2 (मैच)- 2 (विकेट)

    2010-12 (मैच)-13 (विकेट)

    2011-16 (मैच)-20 (विकेट)

    2012-19 (मैच)-14 (विकेट)

    2013-18 (मैच)-15 (विकेट)

    2014-16 (मैच)-16 (विकेट)

    2015-14 (मैच)-10 (विकेट)

    2016-14 (मैच)-10 (विकेट)

    source jagran website

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *