सुशील मोदी हैं सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार: तेजस्वी

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को दरभंगा में कहा कि गरीब, शोषित, महादलित व दलित की लड़ाई लड़ने वाले लालू प्रसाद यादव को साजिश की तहत जेल भेज दिया गया। उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकारों पर जमकर हमला बोला। वे उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ की ओर से पोलो मैदान परिसर में आयोजित महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों को गरीब, दलित व महादलित विरोधी बताया । उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला करतये हुए तेजस्वी ने कहा कि उनका पासपोर्ट जब्त होना चाहिए। उन्होंने डिप्टी सीएम पर सृजन घोटाले का मुख्य सूत्राधार होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद से गठबंधन खत्म होते ही राज्य में सभी व्यवस्था चौपट हो गई है। राशन, केरोसिन कुछ नहीं मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा सभी व्यवस्था बदहाल है।



    केन्द्र सरकार को आड़े लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है। गरीबों का पैसा लेकर विजय माल्या, ललित मोदी व नीरव मोदी विदेश भाग गए। सरकार चुपचाप देख रही है। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई अमीर व गरीब के बीच है। राजद सत्ता में आयी तो सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी मिलगा।

    मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन, विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी, केवटी विधायक डॉ.फराज फातमी, बहादुरपुर विधायक भोला यादव, बाराचट्टी विधायक समता देवी, पूर्व विधायक हरिनंदन यादव, हरेकृष्ण यादव, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, जिला प्रवक्ता राशिद जमाल, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. कलाम आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ कं प्रदेश अध्यक्ष मौजे सदा तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रान्त पंजियार ने किया। सम्मेलन को संघ के बलदेव सदा, बालकृष्ण ऋषिदेव, चानो देवी, सुमित्रा देवी, रामचरित्र सदा आदि ने संबोधित किया।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *