NEWS FLASH: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन
दुबई मे एक शादी समारोह मे भाग लेने गई हुए थे, वही दिल का दौरा पर्ने से श्रीदेवी की मौत हो गए। बॉलीवुड की मशहूर अदाकार श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई.
श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे. वो परिवार के साथ शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.
दो दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. श्रीदेवी के नाम खुदा गवाह और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं.
I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018
इस बेहद खूबसूरत अदाकारा के जाने से पूरी बॉलीवुड सदमे में है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक तमाम एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर-प्रोड्यूसरों ने श्रीदेवी की मौत की खबर पर दुख जाहिर किया.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.