Smachar4media:कई दिनों से हार्डकोर खबरों पर धड़ल्ले से लगे हुए मीडिया की सीरियसनेस को लेकर उसकी सनसनीखेज और सॉफ्ट या कहें कुछ फालतू खबरों को मिस कर रहा एक वर्ग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया था। लेकिन जब अब पहले दिल्ली टाइम्स और फिर तमाम वेबसाइट्स ने कई दिनों के बाद नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को छोड़कर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की खबर छापी तो सोशल मीडिया समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर मीडिया की भूमिका को लेकर तमाम तरह के मजाक बनाए जाने लगे। इन मजाकों में यहां तक कहा जाने लगा कि आखिर मीडिया को अपनी सही ड्यूटी याद आ ही गई।
दरअसल, कई दिनों से विभिन्न चैनल्स पर पीएनबी के घोटाले को लेकर नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के अलावा कोई खबर ही नहीं आ रही थी। हर कोई परेशान और हैरान था कि आखिर मीडिया को हो क्या गया है। खासकर तैमूर के फैन तो कुछ ज्यादा ही परेशान थे कि पूरा पखवाड़ा निकल गया और तैमूर की कोई खबर नहीं लगाईं। अब जाकर उनकी जान में जान आई है।