बरुराज थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा किशोरी व अपहर्ता को मोतीपुर पुलिस ने गांधी चौक से पकड़ा। मोतीपुर पुलिस ने बरामद किशोरी व अपहर्ता को बरुराज पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार को दोनों कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। वहां से किशोरी को बालिका गृह व आरोपित अखिलेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामले में किशोरी के पिता के बयान पर अपरहण की एफआईआर दर्ज की गई थी। सूचना पर मोतीपुर पुलिस ने दोनों को एक घर से पकड़ा है।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.