#darbhanga kSDS University :छात्र संघ चुनाव : पंकज, मुरारी, आशीष व सुज्जवल निर्वाचित

    कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में 19 फरवरी को हुए छात्र संघ के चुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। विभाग के निदेशक सह चुनाव अधिकारी डा. घनश्यामम मिश्र ने बताया कि महासचिव पद पर निशा कुमारी व संयुक्त सचिव के लिए रिंकू कुमारी पहले ही निर्विरोध चुन ली गयी थी। दोनों के खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा था।



    वहीं अध्यक्ष के लिए पंकज कुमार झा तीन मतों से, उपाध्यक्ष के लिए मुरारी कुमार चौधरी 21 मतों से, प्रतिनिधि के लिए आशीष कुमार झा 23 मतों से , कोषाध्यक्ष के लिए सुज्जवल कुमार चौधरी 34 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे।थ इस तरह सभी निर्वाचित घोषित कर दिए गए। उधर, चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही परिसर में रंग- गुलाल उड़ने लगे। जमकर नारेबाजी भी हुई। अब सभी की नजर 28 फरवरी को विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले चुनाव पर टिकी है।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *