darbhanga:प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर बीडीओ रजत किशोर सिंह, रोजगार प्रबंधक विश्वजीत कुमार सुमन, जीविका परियोजना अधिकारी इन्द्रनाथ झा, पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सहनी एवं जदयू नेता कैलाश चौपाल ने संयुक्त रूप से किया।
रोजगार मेला की सूचना मिलते हीं अनुमंडल क्षेत्र के बेरोजगार युवक व युवतियों की भीड़ सुबह से हीं जुटने लगी। निर्धारित समय 11 बजे से 4 बजे तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। डेढ़ दर्जन निजी कंपनियों की ओर से नियोजन का कार्य शुरू किया गया।
स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सिलाई, बीपीओ सहित अन्य कार्यों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए 1164 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया। इसमें 382 बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए चयनित किया गया।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.