विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राज केंपस अवस्थित गंगा रेजीडेंसी के पास मंगलवार की शाम आपसी रंजिश में जमकर मारपीट हुई। इसी क्रम में चाकूबाजी हुई। जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
जख्मी की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो हनुमान मंदिर निवासी अजमतुल्लाह अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र फैजल रहमानी के रूप में हुई है। जख्मी ने बताया कि हम रोज राज मैदान में आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ने जाते हैं । इसी क्रम में आज वहां के कुछ लड़के अंकित उर्फ चीन्ना, अभिनव, विकास, ऋषिकेश अकसत खेरिया कुछ अन्य लड़कों ने मिलकर मारा पीटा और चाकू मार दिया।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.