#darbhanga:तीन दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ शुरू

    जाले | दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से जलेश्वरी स्थान परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय श्रीरामचरित मानस व गीता ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ हुआ। इसमें स्वामी विरेन्द्रानंद द्वारा भगवान श्री राम व श्री कृष्ण की जन्म एवं उनकी लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि श्रृष्टि के कण-कण में भगवान रहते हैं।



    भगवान जो प्रत्येक जीव का प्राणाधार हैं। उन्होंने बताया कि उसे ज्ञान महायज्ञ के द्वारा ही जाना जा सकता है। सभी मानवों को एक-दूसरे से प्रेम करना चाहिए।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *