वारिसनगर | प्रखंड के सभी सातों संकुलों पर शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संचालन सभी संकुल समन्वयकों ने की। वारिसनगर संकुल पर कार्यशाला का संबोधित करते हुए बीआरपी चन्द्रभूषण ठाकुर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2018 के वीक्षण कार्य में शिक्षकों के चले जाने के कारण फरवरी माह में पठन-पाठन संपन्न कराने में विद्यालयों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
वहीं बीआरपी संजय रजक ने कहा की विद्यालयों में निर्धारित तिथि 19 फरवरी को छात्रों को खिलाये जाने वाली कृमिनाशक दवाईयां सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गई है। वंचित छात्रों को 7 मार्च को दवा खिलायी जाएगी। मौके पर सीआरसीसी सर्वजीत कुमार, सुधीर कुमार पांडेय, अनिल कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने कुसैया, छतनेश्वर, कशोर आदि संकुलों पर कार्यशाला का निरीक्षण किया।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.