भारतीय जनता पार्टी ने अपने 24 साल के इतिहास में पहली बार अपने पार्टी मुख्यालय का ऑफिस बदला है . भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय का पता अब 11 अशोक रोड नई दिल्ली के बदले 6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (नई दिल्ली )होगा.
बीजेपी के इसने दफ्तर की बिल्डिंग बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लगा है, बताया जा रहा है कि बीजेपी का नया ऑफिस चुनावी वार रूम की तरह तैयार किया गया और पूरी तरह से हाईटेक है . यह ऑफिस करीब 2 एकड़ में फैला है, पार्टी के मुख्यालय के अंदर खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है.
और पार्टी मुख्यालय में बड़े हिस्से में गार्डन बनाया गया है, पार्टी मुख्यालय के मुख्य बिल्डिंग के अंदर ही पढ़ने लिखने के लिए एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है बताया जा रहा है कि आज तक का किसी किसी भी पार्टी का सबसे हाईटेक ऑफिस होगा .
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.