मुजफ्फरपुर : दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वाले छात्रों की परीक्षा नहीं होने से उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है। शनिवार को उनका हुजूम फिर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय पर उमड़ा और परीक्षा में विलंब को ले प्रदर्शन किया। इसके बाद निदेशक डॉ. अशोक श्रीवास्तव से मिलकर अविलंब परीक्षा की मांग रखी। डिस्टेंस से बीएड कर रहे 1500 छात्र परीक्षा नहीं होने से परेशान हैं।
छात्रों ने कहा कि जल्द परीक्षाएं नहीं ली गई तो सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। सत्र 2014-16, 2015-17 व 2016-18 के ये छात्र विवि की गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले छात्रों-रुपेश कुमार, संदीप कुमार, रविरंजन कुमार, शिवेश कुमार, ऋषभ राज, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, रवि राज, अभिषेक कुमार, आशा कुमारी, रेखा कुमारी का कहना था कि परीक्षाएं नहीं होने से कॅरियर चौपट हो रहा है। 31 मार्च, 2019 से पहले सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण नहीं हुआ तो नौकरी भी हाथ से जाएगी। निदेशक ने मांगें सुनी और जल्द कोई न कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.