मोतीपुर, संस : मोतीपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप उच्चकों ने कागज का नोटनुमा बंडल थमा कर एक महिला से 12 हजार रुपये ठग लिया। ठगी की शिकार महिला की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर निवासी शंभू महतो की प}ी सुमित्र देवी के रूप में हुई। पीड़िता ने बताया कि घर खर्च के लिए 12 हजार रुपये की निकासी की थी।
जैसे ही वह बैंक से बाहर आई, बैंक परिसर के बाहर खड़े एक युवक ने पीड़िता को बुलाकर कागज का बंडल थमा दिया। बताया कि इसमें एक लाख रुपया है। इसके बाद उसने 12 हजार रुपये ले लिया और फरार हो गया। काफी देर तक महिला युवक के इंतजार में खड़ी रही। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता ने अज्ञात को आरोपित करते हुए थाने में शिकायत की। थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.