मनीगाछी, संवाद सहयोग : सीएस डा. दिलीप कुमार ने शनिवार को मनीगाछी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान इन्होंने दवा भंडार, शीत श्रृंखला कक्ष एवं प्रसव कक्ष का बारीकी से निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने दवा भंडारण सहित अन्य आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया।मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के संबंध में अपने कर्मियों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद सी एस ने बलौर गांव जाकर वहां चल रहे इस कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के उपरान्त सी एस डॉ दिलीप कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर गत 15 फरवरी से चल रहे कुष्ठ रोगी खोज अभियान एवं आगामी 19 फरवरी को कृमि दिवस की प्रगति की जानकारी ली। आशा को घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचानकर सूची बनाने तथा आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूली बच्चों को दवा खिलाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर प्रभारी डा मोहन झा, डॉक्टर सियाराम मिश्र, डा रजा आलम, डॉक्टर श्याम बाबू चौधरी प्रबंधक सतीश चंद्र और यूनिसेफ के प्रतिनिधि चन्द्रभूषण सिंह मौजूद थे .
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.