#darbhanga:अपनी कार्यप्रणाली सुधारें पुलिस अफसर : एसएसपी

    हायाघाट, संस : शनिवार की शाम हायाघाट थाना पहुंचे एसएसपी सत्यवीर सिंह ने निरीक्षण के साथ-साथ विधि-व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की नसीहत देते हुए निर्धारित समय पर हर-हाल में कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया। हायाघाट थाना से संबंधित कई कांडों के संबंध में पूछताछ करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार से कांडों के निष्पादन की स्थिति का भी जायजा लिया।



    इस दौरान एसएसपी श्री सिंह ने बारी-बारी से थाना के सभी पंजियों का अवलोकन किया इस मौके पर उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन को लेकर निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने सघन गश्ती जारी रखने के साथ-साथ नियमित बैंक और बाइक चेकिंग करने पर भी बल दिया। 1वर्तमान में आपराधिक स्थिति तथा जेल से बाहर निकले अपराधियों के संबंध में पूछताछ करते हुए अपराध नियंत्रण से संबंधित उन्होंने कई टिप्स भी दिए। महज लगभग एक घंटा तक थाना परिसर में रुके एसएसपी श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित सदर इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यबोध से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना से वापस लौटने के क्रम में वे हायाघाट थाना पहुंचे थे।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *