मुजफ्फरपुर:कुछ दिनो में मुजफ्फरपुर देश का पहला ऐसा जंक्शन बन सकता है, जो अपराध मुक्त होगा। रेल पुलिस इसे अपराध मुक्त जंक्शन बनाने की तैयारी में जुट गई है।
इसके लिए शीघ्र ही एक बैठक बुलाई जाएगी। इसमें रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, यात्री, यात्री संघ, शहर के गणमान्य लोग, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कुली, रिक्शा-ऑटो स्टैंड संचालक, चालक समेत उन तमाम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, जो रेलवे से किसी न किसी तरह से जुड़े हैं। इस कार्य में आरपीएफ व विजिलेंस का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके पहले रेल एसपी बीएन झा ने लोगों से इस बिंदु पर सुझाव मांगे हैं।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.