वाशिंगटन:अमेरिका में फ्लोरिडा के पार्कलैंड हाई स्कूल में एक पूर्व छात्र ने असाॅल्ट राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर 17 लोगों को मार डाला। एक भारतवंशी छात्र समेत 15 घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। हमलावर छात्र निकोलस क्रूज ने पहले फायर अलार्म बजाया, ताकि भगदड़ मचे और ज्यादा लोग निशाना बनाए जा सकें। स्कूल में सुबह फायरड्रिल हुई थी, इसलिए छात्र समझ नहीं सके कि हो क्या रहा है।
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.