#darbhanga:परिजन शव की पहचान करने पहुंचे डीएमसीएच

    दरभंगा | बहादुरपुर थाना अन्तर्गत देकुली-मिर्जापुर स्थित श्मशान घाट के निकट 12 फरवरी की सुबह लाश मिलने के मामले में शव को पहचान करने गुरुवार की सुबह लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग डीएमसीएच पोस्टमार्टम पहुंचे। पहचान के लिए विशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-डीह गांव के रघुवीर पासवान व उनके पहचान के लोगों थे। उन लोगों का कहना कि उनका पुत्र कृष्ण कुमार पासवान 9 फरवरी से गायब हैं।



    विशनपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव की लड़की के अपहरण को लेकर विशनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर दोनों पिता-पुत्र को नामजद किया गया है। परिजनों को आशंका है कि उनके पुत्र को गायब कर हत्या कर दी गई है। इसको लेकर लड़के के पिता ने कई पुलिस अधिकारियों के यहां आवेदन भी दस अक्टूबर को दिया था। एसएसपी सत्य वीर सिंह की ओर से इस मामले में भी जांच कराई जा रही है।

                 ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
    फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

    Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *