साभार/दैनिक भास्कर:अगर आपको लगता है कि आपका बिजली का मीटर तेज चल रहा है, बिल ज्यादा आ रहा है, तो कोई बात नहीं। आप सहायक विद्युत अभियंता या विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में आवेदन देकर मीटर की जांच लैब में करा सकेंगे। सिंगल फेज के मीटर की जांच के लिए 100 रुपए और थ्री फेज मीटर की जांच के लिए 200 रुपए बिजली कंपनी के काउंटर पर जमा करना होगा।
शहरी क्षेत्र में फीस जमा करने के 7 दिनों के अंदर अभियंता आपका मीटर निकाल कर लैब में भेज देंगे। 15 दिनों के अंदर उपभोक्ता की मौजूदगी में मीटर की टेस्टिंग होगी। यदि टेस्ट में पता चलता है कि मीटर तेज चल रहा है, तो बिल में सुधार किया जाएगा। यानी, जबसे यह मीटर लगा है, तबसे लेकर अबतक के बिजली बिल में सुधार होगा। नया मीटर लगा दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता भी आवेदन दे सकते हैं। 15 दिनों के अंदर मीटर जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।