दरभंगा। रेलवे का सामान चोरी करते एक चोर को आरपीएफ ने मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जयनगर स्टेशन स्थित समपार फाटक के पास एक संदिग्ध युवक को प्लास्टिक की बोरी उठाकर ले जाता देखा गया।
जब उसे रुकने को कहा गया तो वह भागने लगा। लेकिन, उसे खदेड़ कर दबोच लिया गया। बोरा से रेलवे का कई लोहा व पीतल का सामान बरामद किया गया। गिरफ्त में आया श्याम कुमार पासवान राजनगर सहसपुर गांव निवासी उदित पासवान का पुत्र है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर जेल भेज दिया गया।
source (jagran)
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.