राजधानी के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नैचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में गैस रिसाव के कारण तीन टेक्निशियनों की दम घुटने से मौत हो गई। देर रात की इस घटना को फैक्ट्री प्रबंधन ने छिपाए रखा। घटना का खुलासा गुरुवार की शाम में हुआ।
बताया जाता है कि फैक्ट्री के कोल्ड रूम में गुरुवार सुबह के पहले यह हादसा हुआ। उस समय वहां मौजूद तीन टेक्निशियन फंस गए। कोल्ड रूम में कार्बन मोना ऑक्साइड का रिसाव हुआ। बाहर नहीं निकल पाने के कारण तीनों का दम घुट गया। चिंताजनक हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, देर शाम उनकी मौत हो गई।
फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। लेकिन, तीनों की मौत के बाद घटना उजागर हो गई। इसके बाद गुरुवार रात पटना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान वहां खून के धब्बे मिले हैं। इससे तीनों की हत्या की आशंका को भी बल मिलता दिख रहा है। हांलाकि, पुलिस ने कहा कि शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद ही वह कुछ कह सकती है।
jagran
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.