नई दिल्ली: रैपर हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. लगातार उनका दूसरा गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. हनी सिंह का ये नया वीडियो सॉन्ग फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए है जिसका टाइटल है ‘छोटे छोटे पैग’. ये पार्टी नंबर को दो दिनों में ही सुपरहिट हो चुका है और इसे यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये सॉन्ग हंस राज हंस के मशहूर गाने ‘चल कुड़िये नी चल हो तैयार’ का रिमिक्स वर्जन है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और नवराज हंस ने गाया है. वहीं हनी सिंह इसमें रैप करते नज़र आए हैं.
इस गाने को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह पर फिल्माया गया है. इसमें नुसरत ने बहुत ही सेक्सी ठुमका लगाया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. ये तीनों इससे पहले फिल्म प्यार का पंचनामा में भी साथ नज़र आ चुके हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले ये गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं.
इससे पहले इस फिल्म का गाना ‘दिल चोरी’ भी हिट हो चुका है. ये गाना हंस राज हंस का हिट गाने दिल चोरी साडा हो गया का रिमेक है. ये गाना भी कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह पर ही फिल्माया गया है. इस गाने ने रिलीज के 20 घंटे में ही एक करोड़ से ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. यहां देखें-
यहां देखें गाना…
source abp news
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.