पटना। गंगा में स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख जिला प्रशासन रात दो बजे से मुस्तैद रहेगा। दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी गंगा के घाटों और पहुंच पथों पर तैनात रहेंगे। नदी में रविवार और सोमवार को नाव परिचालन पर रोक रहेगी। एसडीआरएफ की टीम में 100 जवान तैनात निगरानी करेंगे। इसके साथ ही अनुमंडल स्तर से भी नाव के साथ गोताखोर तैनात रहेंगे।
मकर संक्रांति को लेकर गंगा में स्नान करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी की है। 14 और 15 को सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते हैं। दोनों दिनों के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
mithilanchalnews
————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर..
Read all latest headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.