नावकोठी, बेगूसराय। प्रखंड के डफरपुर पंचायत के भाकपा का 10 वां शाखा सम्मेलन सम्मेलन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। झंडोतोलन अंचल मंत्री चन्द्रभूषण चैधरी ने किया। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए इन्हें जनविरोधी करार दिया। गरीबों के राशन, किरासन कटौती कर पूँजी पतियो के खजाने को भरने का आरोप लगाया। एक ओर गरीबो असहायो को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेन्शन
का भुगतान कई महनो से नहीं किया जा रहा है। उन्हें दो जून की रोटी के लाले पड़े हैं तो दूसरी ओर डिजिटल इन्डिया का बाइस्कोप दिखाया जा रहा है।
किसानों के हित की बात नहीं कर उन्हें बड़े बड़े रोजगार के सब्ज बाग दिखाने का काम किया जा रहा है। राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शाखा मंत्री द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट पर सदस्यों द्वारा बहस के बाद पारित किया गया। सर्वसम्मति से शिवव्रत नारायण सिंह को शाखा मंत्री तथा गौरी शंकर सिंह एवं राजा राम रजक को सहायक शाखा मंत्री चयन किया गया। 13 सदस्यीय कमिटी गठित की गई। सम्मेलन मे वकील पंडित सुधीर कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, सत्यनारायण सिंह, सत्य नारायण पोद्दार आदि ने भी अपने विचार रखें। अध्यक्षता गौरीशंकर सिंह ने की एवं संचालन हरिनंदन महतो ने किया।