अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने 2017 महिला वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीमों की घोषणा कर दी है. इंडियन टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे टीम मे जगह दिया गया है. इस के अलावा बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट वनडे भी वनडे मे जगह बनाने मई सफल हुई है। .एकता बिष्ट वनडे और टी-20 दोनों टीमों मे जगह पाने वाली एकलौती भारतीय है. इन के अलावा हरमनप्रीत कौर को भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में रखा गया है .
ICC Women’s ODI Team of the Year 🙌@Tammy_Beaumont 🏴
M Lanning 🇦🇺@M_Raj03 🇮🇳@AmySatterthwait 🇳🇿
@eperryofficial 🇦🇺@Heatherknight55 c 🏴@Sarah_Taylor30 wk 🏴
@danevn81 🇿🇦@kappie777🇿🇦
E Bisht 🇮🇳@AlexHartley93 🏴 pic.twitter.com/VCtUQDeIuJ— ICC (@ICC) December 21, 2017
इंग्लैंड की हीथर नाइट को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि वेस्टइंडज की स्टेफाने टेलर को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. टीमों का चयन खिलाड़ियों के 21 सितंबर 2016 से अब तक के प्रदर्शन के आधार पर किया गया.
दोनों टीम की ख़ास बात यह है की हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर हैं जो वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों टीम में शामिल हैं. एकता बिष्ट फिलहाल वनडे में 14वीं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 12वीं रैंकिंग पर काबिज हैं.
ICC Women’s T20I Team of the Year 🙌
B Mooney wk 🇦🇺@Danni_Wyatt 🏴@ImHarmanpreet 🇮🇳@stafanie07 c 🌴@sophdevine77 🇳🇿
D Dottin 🌴@MyNameIs_Hayley 🌴@megan_schutt 🇦🇺@amandajadew 🇦🇺@LTahuhu 🇳🇿
E Bisht 🇮🇳 pic.twitter.com/eiXllr9Rzj— ICC (@ICC) December 21, 2017
टीमें इस प्रकार हैं-
वनडे टीम : टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम : बेथ मूनी (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), दानी वाट (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), स्टेफानी टेलर (कप्तान, वेस्टइंडीज), सोफी देविने (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मेगान स्कुट (ऑस्ट्रेलिया), अमांडा-जेड वेलिंगटन (ऑस्ट्रेलिया), लिया ताहुहु (न्यूजीलैंड), एकता बिष्ट.