बेगूसराय, कार्यालय।
बेगूसराय। बुधवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बेगूसराय के अध्यक्ष सह प्रखर मजदूर नेता एहतेशामुलहक अंसारी ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदा. की नियुक्ति, बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन द्वारा चल रहे मदरसा के छात्र-छात्राओं को फोकनियां/मौलवी की परीक्षा पास करने पर परीक्षा समिति के बराबर छात्रवृति देने, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा असंगठित क्षेत्र के मृतक मजदूरों के आश्रितों को एक लाख रूपया देने तथा कार्डधारी मजदूरों की बेटी की शादी पर 50 हजार रूपये देने की घोषणा का स्वागत करते हुए मंत्रीगणों के प्रति आभार प्रकट किया।