श्रद्धांजलि सभा मे अमित रंजन के व्यक्तित्व पर चर्चा

    नावकोठी, बेगूसराय। आल इन्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेन्ट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले पूर्व जिला सचिव अमित रंजन की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समसा में किया गया। अध्यक्षता सुमन पाठक ने की। राज्याध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमित रंजन का संपूर्ण जीवन छात्र हित में लगा रहा। वे सदैव उनके बेहतरी के लिए तत्पर रहे। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इनके अधूरे सपनों को पूर्ण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धान्जली होगी। उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसमें प्रो. मनोहर महतो, रामपुकार विद्यार्थी, गौतम कुमार, देवदत्त कुमार, शंभू शरण पाठक, गोविन्द कुमार, गणपत कुमार, अरविंद कुमार सहित दर्जनाधिक कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया। संचालन धर्मेन्द कुमार ने किया।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *