देओल परिवार से हर व्यक्ति अपने आप में एक सेलेब है इस बात से इनकार नही किया जा सकता है सन्नी पाजी को तो आप जानते ही है और बॉबी देओल भी एक समय में काफी तेजी से उभरे थे हालांकि उनका करियर भी बादमे डांवाडोल होते हुए नजर आने लगा था लेकिन बादमे कुछ वजहों से बॉबी का करियर धुल में मिल गया लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ तो आज भी वैसी ही शानदार है और जानदार है ये तो हम सभी जानते है लेकिन क्या आप बॉबी देओल की बीवी के बारे में जानते है?
बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या देओल है जिनसे उनकी शादी अभी नही 1996 में हुई थी मतलब की अभी उनकी और बोबी की शादी को बीस साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन देखने पर आपको बिलकुल भी अंदाजा नही होगा कि ये कपल इतना ज्यादा पुराना है।

तान्या देओल के बारे में अगर बात करे तो वो मशहूर बिजनेसमेन की बेटी है और वो खुद भी बिजनेस ही करती है वो डेकोरेशन से जुडा काम करती है और उसमे सफल भी है हाँ वो फ़िल्मी दुनिया से कोसो दूर है और आप ये भी मान सकते है कि उन्हें फ़िल्मी दुनिया से न कोई मतलब है और न ही तान्या को किसी भी तरह से लाइमलाइट में आने का कोई शौक है जो कि बहुत ही बड़ी बात है।

बॉबी तो धरम पाजी के लाडले है ही साथ ही साथ तान्या भी उनकी लाडली बहू है जिसे उन्होंने एक बार में देखते ही पसंद कर लिया था और उनकी पसंद की वजह से बॉबी आज बहुत खुश भी है। बॉबी देओल के अलावा सनी देओल ने भी शादी अपने पापा की ही पसंद से की है वही ईशा की शादी भी धरम पाजी ने ही की थी।