बेगूसराय, ब्यूरो। शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के द्वारा शुक्रवार को शहर के पटेल चैक पर लौहपुरूष सदर बल्लव भाई पटेल की 67वीं स्मृति दिवस मनायी गई। अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपमेयर राजीव रंजन ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वधीनता संग्राम के शीर्ष नेता थे। उन्हांेने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। जदयू नेता अब्दुल हलीम ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल देश में सम्मानजनक शांति स्थापित करने के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। ऐसे महान विभूति को सत-सत नमन है। इस अवसर पर डा. चन्द्रशेखर चैरसिया, अमिय कश्यप, अधिवक्ता राजेन्द्र महतो, प्रो. वर्द्धन, संजय कुमार, अरूण साह, डा. अमोल, अहमद, रमेश कुमार, शंभू जी आदि ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।