पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि मौजूदा विपक्षी दल को जब सत्ता मिली तो सात पीढ़ी के लिए संपत्ति बनाने में लग गये. अब विपक्ष में बैठते ही स्कूल, अस्पताल याद आने लगा है.
सत्ता मिली तो सात पीढ़ी के लिए सम्पति बनाने लगे… pic.twitter.com/PfvbxoePl2
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) December 2, 2017
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा है कि बेनामी सम्पत्ति और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महागठबंधन टूटने से बौखलाये लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर आपराधिक मामले की जानकारी छिपाने के जो आरोप लगाये थे.
वे तथ्यहीन और फर्जी दस्तावेज पर आधारित साबित हुए. चुनाव आयोग की क्लीन चिट ऐसे झूठे आरोप लगाने वालों पर करारा तमाचा है.
बेनामी सम्पत्ति और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महागठबंधन टूटने से बौखलाये लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर आपराधिक मामले की जानकारी छिपाने के जो आरोप लगाये थे, वे तथ्यहीन और फर्जी दस्तावेज पर आधारित साबित हुए। चुनाव आयोग की क्लीन चिट ऐसे झूठे आरोप लगाने वालों पर करारा तमाचा है। pic.twitter.com/LChsoZ9bNA
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) December 1, 2017