बेगूसराय, कार्यालय।वीरपुर(आ.स.से)। वीरपुर में प्रभारी सीडीपीओ राधिकारमन रानी ने पांच पंचायत के 14 रिक्त वार्ड का मैपिंग प्रकाशित कर दिया है। इसका प्रकाशन सीडीपीओ, प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय के अलावे संबंधित पंचायत के संबंधित वार्ड में किया गया है। जानकारी के अनुसार, गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 को अनुसूचित जाति व 10 को अत्यंत पिछड़ा वर्ग बाहुल्य, नौला पंचायत के वार्ड संख्या 2 को अनुसूचित जाति, 7 को पिछड़ा वर्ग व 17 को अत्यंत पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र घोषित किया गया है। जबकि भवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 8 एवं 10 तथा डीहपर पंचायत के वार्ड संख्या 5, 6 व 12 को अत्यंत पिछड़ा वर्ग बाहुल्य, पर्रा पंचायत के वार्ड संख्या 7 को अनुसूचित जाति बाहुल्य व वार्ड संख्या 10 एवं 11 को अत्यंत पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र घोषित किया गया है। प्रकाशित मैपिंग के विरुद्ध किसी प्रकार की आपत्ति 9 दिसंबर तक संबंधित महिला पर्यवेक्षिका के पास जमा किया जा सकता है।