वीरपुर में हो रही थी नाबालिग की शादी, प्रशासन ने रूकवाया

    वीरपुर, बेगूसराय। वीरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग की शादी का मामला ऐसे समय में सामने आया है जब सरकार बाल विवाह अभियान राज्य भर में चला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि वीरपुर पूर्वी निवासी राजे-रु39या पंडित के लड़की की -रु39याादी होनी थी। कुछ घंटे के बाद बरौनी से बारात आनी थी। बारातियों के स्वागत के लिए लोग तैयार हो रहे थे। अपने सगे-ंउचयसंबंधियों को खाना खिला रहे थे। तभी वहां वीरपुर बीडीओ मनी-ुनवजया कुमार एवं थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल की गाड़ी वहां आकर रुकी. गाड़ी देख लोगों की भीड़ जुट गई। पदाधिकारियों ने बताया कि प्र-रु39याासन को सूचना मिली है कि जिस लड़की की -रु39याादी हो रही है वह नाबालिग है। लड़की के उम्र सत्यापन हेतु कागजात की मांग की गई।
    लड़की के आधार कार्ड का मुआयना करने पर उसकी उम्र 15 व-ुनवजर्या से भी कम पायी गई। यह देख पदाधिकारियों ने याादी पर रोक लगाते हुये कहा कि अगर आपलोग इस याादी को करवाते हैं तो फिर मजबूरन कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी। जिसके बाद इस शादी को रोका गया।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *