मजदूर पंजीयन -शिविर 70 मजदूरों ने भरा पंजीयन फाॅर्म

    बेगूसराय, ब्यूरो। तेघड़ा प्रखंड के पकठौल पंचायत भवन पर शुक्रवार को बिहार निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना द्वारा भवन निर्माण एवं मनरेगा मजदूरों का पंजीयन -शिविर का उद्घाटन मुंगेर प्रमंडल के श्रमायुक्त अरविंद कुमार ने करते हुए मजदूरों को बिहार सरकार द्वारा मजदूरों के हित के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पंजीयन कराने की जानकारी दी। शिविर में तेघड़ा के हरि-रु39यांकर पाल, बछवाड़ा के रामलगन पासवान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुखिया इंद्रदेव पासवान, प्रखंड मत्स्य मंत्री अशोक सहनी, कारी सहनी, नरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, मंजय कुमार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आज के इस शिविर में कुल 70 मजदूरों ने पंजीयन के लिए फॉर्म जमा किया।



    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *