नावकोठी, बेगूसराय। वि-रु39यव एड्स दिवस पर बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी द्वारा रैली निकाली गई। रैली विद्यालय से निकल कर गाँव के मुख्य सड़क से गुजरते हुए पुनः विद्यालय पहुँच कर विचार गो-ुनवजयठी मे तब्दील हो गई। सेमीनार हाॅल मे बच्चो को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ अरविन्द कुमार ने बताया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है। इससे पूरी मानवजाति को बचाना हम सबों का कर्तव्य है। अपने क्षेत्र के जनमानस को बताएँगे कि एड्स फैलने का मुख्य कारण क्या है’
एड्सग्रस्त लोगों के रक्त का स्वस्थ्य लोगों के रक्त से संक्रमण, जो एक ही ब्लेड या सीरींज का अनेक लोगों के लिए उपयोग से, बिना जाँच-ंउचयपड़ताल के दू-िुनवजयात ब्लड च-सजय़ाने से और असुरक्षित यौन-ंउचयसंबंध से होता है। एड्स संक्रामक या छुआछूत वाला रोग नहीं है। अतः हम एड्सग्रस्त रोगी से घृणा न कर, उससे सहानुभूति रखें। एड्स रोगी के साथ उठने-ंउचयबैठने, खाने-ंउचयपीने, उससे हाथ मिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उपप्राचार्य सु-रु39याील कुमार सिंह ने बताया कि यह एक खतरनाक, जानलेवा बीमारी है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय है-ंउचयसावधानी। इस अवसर पर जाने माने चिकित्सक डा. समूद आलम ने कहा कि दू-िुनवजयात ब्लड, दू-िुनवजयात ब्लेड या उस्तरे, सीरींज, किराये की कोख, वे-रु39ययावृत्ति और असुरक्षित यौन-ंउचयसंबंध से स्वयं भी बचें और लोगों को बचाएँ। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने की तथा
संचालन सुयाील कुमार ने किया। मौके पर रामानुज कुमार,संजय कुमार, नीबू -हजया, तृप्ति कुमारी आदि मौजूद थे।