दरभंगा वासियों के लिए खुशखबरी 1995 से बंद रैयाम चीनी मील में दो दशक बाद उत्पादन फिर से शुरू होगा

    1995 से बंद पड़ी रैयाम चीनी मिल दो दशक बाद दरभंगा की हवा में फिर से चीनी की मिठास घोलने को तैयार है. श्री तिरुपति इंडस्ट्रीज रैयाम चीनी मिल को फिर से चालू करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है बुधवार को कंपनी के एमडी प्रदीप कुमार चौधरी वह फैक्ट्री लगाने वाले पुणे के हाईटेक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन कंपनी के सीएमडी संजय औटी ने करीब दो बजे रैयाम पहुंचकर फैक्ट्री के नक्शे और स्थल का निरक्षण किया किया फैक्ट्री के एमडी ने फैक्ट्री निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल फोड़कर के किया.




    500 टीसीबी क्षमता की चीनी मिल के साथ-साथ 28 मेगावाट विद्युत् उत्पादन व 60 केएलपी इथेनौल बनाने की फैक्ट्री भी लगाई जाएगी।संवाददाताओं से बात करते हुए फैक्ट्री के एमडी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा 7 दिसंबर 2018 से उत्पादन भी शुरू हो जाएगा आपको बताते चलें कि रैयाम चीनी मिल की स्थापना 1914 में हुई थी 1973 में राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया था और 95 से मिल बंद चल रहा है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *